खुशी गुप्ता, जन की बात
प्रदीप भंडारी का शो जनता का मुकदमा जब से लांच हुआ है तब से हर दिन नए कीर्तिमान रच रहा है। आपको बता दें कि मंगलवार को जनता का मुकदमा शो का 42वा दिन था और आज भी शो का हैशटैग #jatsnovotebank ट्विटर और कू पर टॉप ट्रेंडिंग बना रहा। हर दिन जब जनता का मुकदमा शो होता है, शो शुरू होने के कुछ ही टाइम के अंदर यह शो ट्विटर और कू पर टॉप ट्रेंड बन जाता है।आपको बता दें कि जनता का मुकदमा शो में वही मुद्दे उठाए जाते हैं जो कि जनता के हित से और देश के हित से जुड़े होते हैं। आप भी जनता का मुकदमा शो को प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार इंडिया न्यूज़ पर देख सकते हैं। साथ ही साथ डेलीहंट एप पर आप शो को लाइव भी देख सकते हैं।आपको यह भी बता दें कि जनता का मुकदमा शो में हर दिन नए मुद्दे उठाए जाते हैं और वह मुद्दे होते हैं जो जनता से और देशहित से जुड़ा हुआ है।जैसे कि पहले ही शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने बता दिया था कि शो में जनता की बराबर भागीदारी रहेगी, और हर दिन जिस हिसाब से लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं उससे यह तो साफ़ पता चलता है कि जनता का मुकदमा अब देश का मुकदमा बन चुका है।
आज शो में प्रदीप भंडारी ने उठाई देश के साढ़े तीन करोड़ जाट की आवाज़। जहाँ जनता ने उस मुद्दे का हैशटैग #jatsnovotebank लिख कर अपनी बात प्रकट की और कू पर no.1 ट्रेंड करवाया। यह मुद्दा सिर्फ सोशल मीडिया और टीवी पर ही नहीं बल्कि डेलीहंट एप पर भी छाया हुआ है। पिछले 2महीनों से लगातार हर दिन 4 करोड़ से अधिक लोग शो को देख रहे हैं। आज करीब चार करोड़ 80लाख लोगों ने डेलीहंट एप पर जनता का मुकदमा शो लाइव देखा जोकि अपने आप में बहुत बड़ी संख्या है।वहीं हज़ारों की संख्या में लोगों ने ट्वीट और कू ऐप के द्वारा यह लिखा कि वे प्रदीप भंडारी के साथ हैं, और जनता के हक़ की लड़ाई में पूरी तरह से उनका समर्थन करते हैं।
Have successive governments & caste based parties in Uttar Pradesh betrayed the Jat community by treating them only & only as a votebank? Watch Pradeep Bhandari's MUKADMA & DALEEL for the JAT COMMUNITY@pradip103 @IndiaNews_itv @JMukadma #JantaKaMukadma #JatsNotVotebank pic.twitter.com/lIUHl09Bdd
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) September 14, 2021