विशाल पांडेय, जन की बात
जनता का मुकदमा में प्रदीप भंडारी लगातार देश की जनता के उन मुद्दों और समस्याओं को उजागर करते हैं जो देश के सामने आनी बहुत जरूरी है। खासकर प्रदीप भंडारी देशभर में लगातार कुछ तथाकथित लोगों द्वारा सनातन धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है और हिंदू-हिंदुत्व को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। उनके खिलाफ अपना मुकदमा चलाते हुए नजर आते हैं। आपको बता दें कि प्रदीप भंडारी ने अपने आज के एपिसोड में भी स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास द्वारा हिंदुत्व और देश का मजाक उड़ाने के खिलाफ मुकदमा किया, प्रदीप भंडारी ने देश की जनता के सामने वीर दास से यह पूछा की इस तरह से देश का अपमान करना और राम-सीता जैसे भगवान का मजाक उड़ाना कहां से कॉमेडी लगती है। आपको बता दें कि वीर दास ने अमेरिका में स्टैंड अप कॉमेडी किया था जिसमें उन्होंने यह कहा था कि मैं उस देश से आता हूं जहां दिन में महिलाओं को पूजते हैं और रात में गैंग रेप करते हैं इसी मुद्दे पर आज जनता का मुकदमा में बड़ी बहस हुई जिसमें प्रदीप भंडारी ने एक बार फिर से सनातन धर्म के लिए अपनी लड़ाई लड़ी।
जनता का मुकदमा के आज के एपिसोड का हैशटैग #VirDasInsultsHindus था जोकि शो शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद KOO और ट्वीटर पर ट्रेंड होने लगा इसी के साथ प्रदीप भंडारी के शो जनता का मुकदमा को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी दर्शकों का बखूबी प्यार मिल रहा है.यूट्यूब के साथ-साथ डेलीहंट एप पर भी जनता का मुकदमा के प्रत्येक एपिसोड को 6.8 करोड़ से ज्यादा लोग देखते हैं।