Voice Of The People

राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के खास अवसर पर देश को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को लेकर बड़ा ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसपी से जुड़े मुद्दों पर भी एक सीमित बनाने की घोषणा की। पीएम ने कहा कि मैंने किसानों की मुश्किलों और चुनौतियों को बहुत करीब से अनुभव किया है। पीएम मोदी ने कहा कि किसान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 80% किसान ऐसे हैं जिनके पास महज 2 हेक्टेयर जमीन है। ऐसे किसानों की संख्या देश में करीब 10 करोड़ से ज्यादा है और उनकी पूरी जिंदगी का आधार जमीन का छोटा सा टुकड़ा है। इसी तरह वे अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं।

बता दें कि राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं क्षमा मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कहीं कमी रही होगी, कि हम दीपक के प्रकाश जैसे सत्य को कुछ किसानों भाइयों को नहीं समझा पाए। उन्होंने कहा कि आज गुरु नानक देव का पवित्र पर्व है। यह समय किसी को दोष देने का नहीं। आज मैं पूरे देश को बताने आया हूं कि सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उन्होंने प्रकाश पर्व पर आंदोलन पर बैठे किसानों से अपने घर वापस जाने की अपील की।

SHARE

Must Read

Latest