दुनिया भर में भारतीय कूटनीति का डंका बजता है और भारत के विरोधी देश भी भारत की कूटनीति की तारीफ करते हैं। एक बार फिर से भारत की डिप्लोमेसी का डंका पूरी दुनिया में बजा है। दरअसल यमन (ओमान) में हूती विद्रोहियों के चंगुल में 7 भारतीय पिछले 3 महीनों से फंसे हुए थे लेकिन अब इन भारतीयों को सुरक्षित बचा लिया गया है और इन्हें भारत लाया जा चुका है।
सभी 7 भारतीय नई दिल्ली पहुंच गए हैं और इन सभी ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। विद्रोहियों के चंगुल से छूटे मोहम्मद जासिम ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि, “आज हम भारत पहुंचे हैं जिसमें भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का बहुत बड़ा योगदान है। पहले हमें लगता था कि हमें निकलने में करीब डेढ़ से दो साल लग जाएंगे, क्योंकि वह लोग बहुत ही अधिक पूछताछ कर रहे थे। लेकिन फिर जब हमारे परिवार को घटना की जानकारी का पता चला और हमें पता चला कि भारतीय राजदूत और यमन के राजदूत बातचीत में लगे हुए हैं, हमें विश्वास हुआ कि हम जल्द ही भारत लौट आएंगे।”
Thank you my friend @badralbusaidi for your help and assistance.
Look forward to their safe homecoming. https://t.co/zIajfFms85
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 24, 2022
साथ ही मोहम्मद जासीम ने बताया कि यमन में भारत की छवि काफी अच्छी और भारतीयों को काफी रिस्पेक्ट मिलती है। हमें विश्वास था कि हमारी सरकार ने पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया में जहां भी भारतीय फंसे हुए थे, उन्हें बड़े जल्दी वापस लाया है। इससे हमें विश्वास था कि हम भी जल्द ही भारत लौटेंगे।
यमन के विदेश मंत्री बद्र अल्बुसैदी ने भारतीयों की सुरक्षित रिहाई की जानकारी दी और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका धन्यवाद किया।