Voice Of The People

कानपुर के बाद अब आगरा में दो समुदाय के बीच पथराव, बाइक की मामूली टक्कर के बाद हुआ विवाद  

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब आगरा में बाइक की मामूली टक्कर से दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ. मामला ताजगंज थाना इलाके का है जहां दो समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ.

क्या था मामला

पुलिस के अनुसार, ताजगंज के बसई खुर्द इलाके में सड़क बनाई जा रही है और दोनों तरफ टाइल्स पड़े हुए हैं. अलग-अलग तरफ से दो मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति आ रहे थे. तभी एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल स्लिप हो गई और उसने दूसरे व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार और घायल युवक के बीच मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया.

इससे पहले पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की की गई विवादित टिप्पणी के बाद कानपुर में शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ. दो समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ पथराव कर कई गाड़ियां तोड़ दी गई और फायरिंग के साथ बमबाजी भी हुई. पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

SHARE

Must Read

Latest