शुक्रवार को जनता का मुकदमा शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तिरंगा वाली अपील पर विपक्ष की तुष्टीकरण वाली राजनीति पर मुकदमा किया।
प्रदीप भंडारी ने अपने शो मे कांग्रेस नेता उदित राज को हर घर तिरंगा की बड़ी बहस में तथ्यात्मक रूप से एक्सपोज किया।
दरसल, कांग्रेस नेता उदित राज ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक बयान सुनाया । जिसमे मनमोहन सिंह जी कहते है, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए अभिनव योजनाएं तैयार करनी होंगी कि अल्पसंख्यक, विशेष रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यक, समान रूप से विकास के फल साझा करने के लिए सशक्त हों।
जनता का मुकदमा पर #HarGharTiranga की बड़ी बहस में देखिए कैसे प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता उदित राज को किया तथ्यात्मक रूप से EXPOSE. #HarGharTiranga_अभियान_से_जुड़ें @pradip103 @JMukadma @IndiaNews_itv pic.twitter.com/BzRrstLZwX
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) July 22, 2022
उसके बाद प्रदीप भंडारी उदित राज से इसी बयान को लेकर सवाल पूछते है की अल्पसंख्यक मे विशेष रूप से देश की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या का नाम लेने की जरूरत क्या थी? क्या जैन, सिख, पारसी अल्पसंख्यक नही है ?
प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता को एक्सपोज करते कहा की, उदित राज जी ने मनमोहन जी का बयान पढ़कर अच्छा ज्ञान दिया, पर दिकत तब होती है जब लोग अच्छे से पढ़कर नही आते। यह बयान था दिसंबर 9, 2006 का उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का , लेकिन आपने उसमे आखरी लाइन नही पढ़ी। आखरी लाइन में लिखा है की, “संसाधनों पर मुसलमानों का पहला दावा होना चाहिए”। उदित जी ने आधा बयान पढ़ा, तो ये तुष्टिकरण कैसे नही हुआ।
प्रदीप भंडारी के शो जनता का मुकदमा पर #HarGharTiranga की बड़ी बहस में देखिए बीजेपी प्रवक्ता श्वेता शालिनी और कांग्रेस नेता उदित राज के बीच तीखी बहस. #HarGharTiranga_अभियानसेजुड़ें @pradip103 @JMukadma @IndiaNews_itv pic.twitter.com/zV5oUFw7Cd
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) July 22, 2022