Voice Of The People

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने कहा – हमारा संकल्प है विकसित भारत, उससे कम कुछ नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले से तिरंगा फहराया. इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई. यह 9वां मौका है, जब नरेंद्र मोदी ने पीएम के तौर पर झंडारोहण किया.

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों और भारत के प्रति असीम प्रेम रखने  वालों को बधाई देता हूं। विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों, भारतीयों को आजादी की इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आज का ये दिवस ऐतिहासिक दिवस है। नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने का दिन है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये हिंदुस्तान की मिट्टी है। यहां हर भारत गर्व से भर जाता है जब वे भारत की महिलाओं की ताकत को याद करते हैं- चाहे वह रानी लक्ष्मीबाई हो, झलकारी बाई, चेन्नम्मा, बेगम हजरत महल। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है। समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी है। विश्व का ये बदलाव, विश्व की सोच में ये परिवर्तन 75 साल की हमारी यात्रा का परिणाम है।

 

SHARE

Must Read

Latest