बीजेपी नेता और मशहूर अभिनेत्री सोनाली फोगाट की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं। शक की सबसे बड़ी सुई सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान के तरफ मुड़ी हुई है।
आज प्रदीप भण्डारी के देशव्यापी मुहीम के बाद आखिरकार गोवा पुलीस ने सोनाली फोगाट के मौत मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया। प्रदीप भंडारी द्वारा कई अहम सबूत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आई सोनाली के शरीर के ऊपर चोटों के आधार पर हत्या (धारा -302) का FIR दर्ज किया है। हालांकि अभी तक सुधीर सांगवान और उसके कथित दोस्त को गिरफ़्तार नहीं किया गया है। लेकीन सबूतों और विशेष सूत्रों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो सकती है ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर कई गहरी चोटों का सत्यापन किया गया है। सूत्रों की माने तो सोनाली को ड्रग्स का ओवरडोज भी दिया गया था।
सोनाली फोगाट के हत्या की साजिश रचने वालों के खिलाफ @pradip103 की दलील: सोनाली फोगाट की हत्या की हो निष्पक्ष जांच #SonaliDeathMystery #SonaliPhogat #SonaliPhogatDeath @jankibaat1 pic.twitter.com/X1vnWzyhG0
— India News (@IndiaNews_itv) August 25, 2022
सोनाली फोगाट की मौत की ख़बर आने के ठीक बाद से ही प्रदीप भंडारी अपनी टीम और विशेष सूत्रों के साथ इस मौत की गुत्थी की सच्चाई सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। उधर सोनाली फोगाट के परिवार के द्वारा दिए गए संकेतों के आधार पर सबूत इकट्ठा करना शुरु किया। इसी क्रम में उनके हाथ कई अहम वीडियो और सबूत मिले जो सुधीर सांगवन के तरफ शक की सुई ले जा रहे थे। आज पूरे दिन प्रदीप भंडारी ने इंडिया न्यूज पर अपने मुहीम के अंदर कई खुलासे और सबूत दिखाए, जिसके बाद गोवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोनाली फोगाट के मौत की मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और इन्वेस्टीगेशन शुरु कर दी गई है।