बुधवार को अपने शो जनता का मुकदमा पर शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने सोनाली फोगाट के न्याय के लिए अपना मुकदमा जारी रखा और सरकार से सीबीआई जांच की मांग उठाई।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि, पिछले 200 से ज्यादा घंटो से इंडिया न्यूज़, देश की जनता और सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोधरा न्याय की गुहार लगा रहे है। देश की जनता के समर्थन से इंडिया न्यूज़ की मुहीम आगे बढ़ पाई है। पहले जब सोनाली की हत्या का कारण हार्ट अटैक बताकर सच को छुपाने की कोशिश की गई थी, तब हमने आपके सामने 20 खुलासे किए थे उसके बाद पुलिस 302 यानी मर्डर का केस दर्ज कराने में विवश हो गई थी।
उसके बाद इंडिया न्यूज़ ने बताया कि गोवा जहां सोनाली फोगाट की मृत्यु हुई थी और सोनाली फोगाट का हरियाणा वाला फॉर्म हाउस असली सबूत यही छुपे हैं सीबीआई जांच होनी चाहिए, उसके बाद पुलिस ने इन जगहों पर अपनी पड़ताल शुरू की।
प्रदीप भंडारी ने आगे कहा कि, आज जाकर गोवा पुलिस हत्या के इतने दिनों बाद हरियाणा वाले फार्म हाउस पर जाती है, जबकि उन्हें पहले ही वहां पर जाकर सोनाली फोगाट की हत्या से जुड़े हुए सबूत हासिल करने चाहिए थे। आज बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनकर जी सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलने उनके हरियाणा स्थित फार्महाउस पर जाते हैं,
और उस दौरान मीडिया से बात करते हुए वह कहते हैं कि गोवा पुलिस और हरियाणा के मुख्यमंत्री से वो बात करेंगे की सोनाली फोगाट हत्या मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि, जांच इसीलिए होनी चाहिए क्योंकि गोवा पुलिस के सूत्रों ने मुझे बताया है कि जो 6 महीने की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग है वह गुम हो चुकी है, गोवा पुलिस ने चोर को तो पकड़ लिया है लेकिन उन्हें इस बात का शक है कि इस मामले के पीछे कोई बड़ा हाथ है जिसने 6 महीने की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग गायब कर दी है।
' Haryana State Commission for Women association jumped into action after being contacted by Sonali Phogat's brother.' –
Renu Bhatia, Chairperson, Haryana State Commission for Women & BJP Leader speaks to @pradip103 on @IndiaNews_itv.@RenuWBhatia1 #SonaliSecretFiles pic.twitter.com/5HFj8GY1QR
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) August 31, 2022
जब इतने सारे तथ्य सामने हैं तो सीबीआई जांच क्यों रोकी जा रही है वो कौन सा मास्टरमाइंड है जिसमें इतनी ताकत है कि जब हरियाणा का हर बड़ा मंत्री कह रहा है सीबीआई जांच होनी चाहिए, तब भी सीबीआई जांच शुरू नहीं की जा रही है और घटनास्थल को इतने दिनों से सील तक नहीं किया गया।