Voice Of The People

क्या मल्लिकार्जुन खड़गे ने मान लिया कि 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी जीतेंगे? – प्रदीप भंडारी की दलील

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है. इससे पहले अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को भोपाल में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए 2024 में कौन प्रधानमंत्री बनेगा वाले जवाब पे मुहर्रम और बकरीद वाला जवाब दिया।

बुधवार को अपने शो जनता का मुकदमा में शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने इसे मुद्दे पर बात की।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे से एक पत्रकार ने सवाल पूछा की क्या 2024 के कांग्रेस पद के आप उम्मीदवार हैं जिसपे मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया। “अगर बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे”

इससे यह बातें स्पष्ट हो गई

1)पहला तो ये की मल्लिकार्जुन खड़गे ने मान लिया कि जो मोदी के सामने 2024 में लड़ेगा वह बलि का बकरा होगा?

2) मल्लिकार्जुन खड़गे में मान लिया 2024 चुनाव में मोदी जीतने वाले हैं।

3) खड़गे में मान लिया की वो बलि का बकरा है।

4) खड़गे ने राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा के जमीनी सच को एक्सपोज कर दिया है।

पर साथ में एक हंसी की बात है और एक दुख की। हंसी की बात यह है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने- मल्लिकार्जुन खड़गे जी सोच भी रहे हैं कि वह 2024 में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे? और दुख की बात यह है कि वह मुस्लिम समाज के शोक की घड़ी मोहर्रम पर नाच गाने की बात कर रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सनातन का अपमान किया था और अब मोहर्रम का।

SHARE

Must Read

Latest