दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दीपावली पर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन सरकार का यह आदेश उसी के मंत्री नहीं मान रहे हैं। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक राजकुमार आनंद को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाया है। राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद राजकुमार आनंद को मंत्री बनाया गया। जैसे ही आनंद के मंत्री बनने की सूचना मिली, उसके बाद उनके समर्थक पटाखे जलाकर खुशियां मनाने लगे।
लेकिन दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है और अगर कोई पटाखे जलाते हुए पकड़ा गया तो 6 महीने की जेल भी हो सकती है। केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी सूचना दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर दिवाली पर कोई पटाखे जलाएगा तो उसके खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाही करेगी। साथ ही 200 रुपए जुर्माना या फिर 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है।
Ban on Hindus celebrating Diwali with crackers because of pollution! But if AAP’s Raj Kumar Anand’s chamchas burst crackers to celebrate his ministerial berth- it is secular pollution?
Btw stubble burning in AAP run Punjab increased 3fold in 9 days even as AQI in Delhi plummets pic.twitter.com/JIcuQNPyhS
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 20, 2022
वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार के नियम और उनके मंत्री के समर्थकों द्वारा पटाखे जलाए जाने पर बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रदूषण के कारण हिंदुओं द्वारा पटाखों के साथ दिवाली मनाने पर प्रतिबंध। लेकिन अगर ‘आप’ के राज कुमार आनंद के चमचे उनके मंत्री पद का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़ते हैं, तो यह धर्मनिरपेक्ष प्रदूषण है? AAP के शासन वाले पंजाब में पराली जलाना 9 दिनों में 3 गुना बढ़ गया, जबकि दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स घट गया है।”