पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे पंजाब में प्रदूषण फैल रहा है। केंद्र सरकार ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है। दिल्ली में एक बैठक के दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी इस पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पंजाब सरकार राज्य में पराली जलाने को रोकने को लेकर कार्यवाही करने में सक्षम नहीं रही है।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में बुधवार को किसानों से धान के अवशेष जलाने से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे वायु प्रदूषण के जरिए मानव जीवन को गंभीर खतरा पहुंचता है। इस बीच, पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से पराली जलाने की घटनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए सभी जिलों का नियमित दौरा करने को कहा है।