Voice Of The People

सदन में बजट सत्र के चौथे दिन भी राहुल गांधी के बयान पर हंगामा जारी, 2 बजे तक सदन स्थगित

आज भी सदन में हंगामा के कारण सदन दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है। संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। लेकिन बीते तीन दिनों से चल रहा हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

सूत्रों का कहना है कि आज सदन में बुधवार को विदेश से भारत लौटे राहुल गांधी भी कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं। इस बीच उनके मीडिया से भी बात करने की संभावना है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा,”देश विरोधी राहुल गांधी नहीं मोदी हैं, मोदी सरकार है, मोदी सरकार की विचारधारा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री को ‘मौन’ मनमोहन बोल कर मजाक बनाते थे तब शर्म नहीं आयी उनकी? वो जिंदगी भर तपस्या कर ले, राहुल गांधी का सिर झुकाने की हिम्मत इस सरकार में नहीं है।”

पलटवार करते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस कांफ्रेंस की, रिजिजू ने कहा, “संसद में जो चल रहा है उसको लेकर सबको चिंता है , जब देश के हित की बात हो तो कोई चुप कैसे बैठ सकता है, देश के बारे में कोई भी मुद्दा सबके लिए चिंता की बात होगी । राहुल गांधी या कांग्रेस नेता अपने हिसाब से जो बोलते हैं वो उनकी मर्जी है लेकिन देश को गाली देने और बदनाम करने का किसी को अधिकार नहीं है ।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest