Voice Of The People

अतीक अहमद को सता रहा यूपी पुलिस का डर, कोर्ट में बोला- मुझे फिर साबरमती जेल भेज दीजिए

माफिया डॉन अतीक अहमद को आज पहली बार किसी मामले में सजा हुई है। अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी करार दिया है। इस मामले में कुल 11 लोग आरोपी थे, जिसमें एक की मृत्यु हो गई थी, जबकि 10 लोग जिंदा हैं। कोर्ट ने अतीक अहमद समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया है।

वहीं अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत सात लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया। अतीक अहमद समेत 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है और एक एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। अतीक अहमद के चेहरे पर यूपी पुलिस का खौफ साफ दिखा। अतीक अहमद ने कोर्ट में जज से गुजारिश की कि उसे फिर से गुजरात के साबरमती जेल भेज दिया जाए, क्योंकि वह यूपी में रहेगा तो उसके ऊपर पुलिस और कैसे कर देगी।

उमेश पाल अपहरण केस में 17 साल बाद फैसला आया है। बता दें कि पिछले महीने 24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप भी अतीक अहमद और उसके परिवार पर लग रहा है।

SHARE

Must Read

Latest