दिल्ली दंगों के बाद विवादों में आए कपिल मिश्रा ने जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी से विशेष बातचीत की।प्रदीप भंडारी ने कपिल मिश्रा से हर वह तीखे सवाल किए है जिसके जवाब का इंतजार जनता को बड़ी बेसब्री से है।
पत्रकारों को निशाने पर लिया
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पत्रकारों को भी निशाने पर लिया। प्रदीप भंडारी ने जब पूछा कि राणा अयूब , कुणाल कमरा, स्वरा भास्कर यह लोग दिल्ली में हुए दंगे पर आप पर आरोप लगा रहें हैं। तो इस पर जवाब देते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि राणा अयूब, राजदीप ,बरखा, कुणाल कामरा, विनोद कापड़ी और स्वरा भास्कर जैसों के लिए ताहिर हुसैन बेचारा और कपिल मिश्रा हत्यारा है। क्योंकि यह लोग वही हैं जिनके लिए अफजल गुरु और याकूब मेमन भी मासूम था और उसके लिए रात को 12:00 बजे कोर्ट पहुंच गए थे।
क्या कपिल मिश्रा एंटी मुस्लिम हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि क्या अपनी बंद सड़क को खुलवाना anti-muslim होता है क्या? मैंने हाथ जोड़कर लोगों से आग्रह किया कि सड़क को खोल दें क्योंकि बच्चों के स्कूल जाने में और लोगों को दफ्तर जाने में काफी दिक्कत हो रही थी और वहां पर मैं खुद रहता भी हूं। सबसे बड़ी बात है कि जो लोग दंगाइयों को मासूम बताते हैं वही लोग कपिल मिश्रा को हत्यारा बता रहे हैं और सारा देश देख रहा है।
अंकित शर्मा को क्यों मारा?
अंकित शर्मा की हत्या को लेकर कपिल मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- अंकित शर्मा को सिर्फ इसलिए 400 बार चाकू से मारा गया क्योंकि वह हिंदू था। उन्होंने कहा अगर किसी को मारना हो तो 4 चाकू में भी तो मर गया होगा अंकित शर्मा, लेकिन हिंदुओं के प्रति गुस्सा और बर्बरता उन्होंने दिखाने के लिए 400 बार चाकू से हमला किया।
इसी के साथ कपिल मिश्रा ने अमानतुल्लाह खान और सरजील इमाम पर भी निशाना साधा और कहा- जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे लगने पर डर का माहौल नहीं पैदा होता, असम को देश से काटने की बात होती है तो डर का माहौल नहीं पैदा होता ,लेकिन अगर कपिल मिश्रा जनता के लिए किसी रोड को खुलवाने का आग्रह करें तो उन्हें डर लगने लगता है।
इसी के साथ कपिल मिश्रा ने बिल के बारे में भी समझाया और कहा कि यह कानून नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए बना है।
इसी के साथ कपिल मिश्रा ने और भी मुद्दों पर काफी विस्तृत तरीके से बात की।
पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें