नितेश दूबे
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जब सारे सर्वे और एग्जिट पोल कह रहे थे कि बीजेपी अपने दम पर सत्ता में दोबारा नहीं आएगी। उस वक्त सिर्फ जन की बात के ओपिनियन पोल ने बताया था कि बीजेपी अपने दम पर सत्ता में आएगी और एनडीए गठबंधन की 300 से अधिक सीटें आएंगी। 4 अप्रैल को ही जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने ओपिनियन पोल प्रस्तुत किया था और कहा था कि भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सत्ता में आएगी। यही नहीं जन की बात ने सीट वाइज ओपिनियन पोल प्रस्तुत किया था और बताया था कि किस सीट पर कौन सी पार्टी बाजी मारेगी। इस दौरान कई राजनीतिक पंडितों ने सवाल किया था लेकिन जब नतीजे आए थे तो सबने तारीफ भी की थी।
यूपी में रचा था इतिहास
आपको बता दें कि जब यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हुआ था। तब सभी राजनीतिक पंडित कह रहे थे कि यूपी में बीजेपी का खेल खत्म है। आपको बता दें कि सभी राजनीतिक विश्लेषक यूपी में महागठबंधन यानी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन को एकतरफा जीत दे रहे थे और कह रहे थे कि यह गठबंधन 60 से अधिक सीट लाएगा। यूपी में बीजेपी 20 सीटें भी ले आई तो बहुत है। लेकिन जन की बात ने अपने ओपिनियन पोल में कहा था कि बीजेपी यूपी में 57 से अधिक लोकसभा सीट लाएगी। इस दौरान जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने रिपब्लिक टीवी पर यह भी बताया था कि कौन सी सीट बीजेपी जीतेगी और कौनसी सीट बीजेपी हारेगी। जब नतीजे आए तो बीजेपी को यूपी में 57 से अधिक लोकसभा सीट मिली। जिससे जन की बात का एग्जिट पोल पूरी तरह से सटीक साबित हुआ।