Voice Of The People

कौन है सुवेद लोहिया जिसकी कार से रिया चक्रवर्ती पहली बार ईडी दफ्तर पहुंची थी? पढ़िए रिपोर्ट

 

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं पर ईडी रिया चक्रवर्ती से भी लगातार पूछताछ कर रही है। अभी 2 दिन पहले ही ईडी ने रिया चक्रवर्ती के भाई से 18 घंटे तक लंबी पूछताछ की। उसके 1 दिन पहले ईडी ने रेहा चक्रवर्ती से भी पूछताछ की थी और आज एक बार फिर से ईडी रेहा चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है और रेहा चक्रवर्ती ईडी दफ्तर पहुंच भी गई हैं। उनके साथ उनके भाई और उनके पिता भी हैं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं पर इस पूरे मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के ₹15 करोड़ का हेराफेरी करने का आरोप लगा है। इसके साथ ही रिया संदिग्धों की श्रेणी में इसलिए भी आती हैं क्योंकि उन्होंने खुद ही सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन जब मामला सीबीआई के पास पहुंचा तो उन्होंने कोर्ट में कहा कि वह चाहती है कि मामले की जांच मुंबई पुलिस ही करें। तो आखिर में अब रेहा भाग क्यों रही हैं?

कहां थीं रिया चक्रवर्ती?

वहीं पर रिया चक्रवर्ती के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती 3 दिन पहले जब ईडी दफ्तर में पहली बार गई थी तो उन्होंने सुवेद लोहिया की कार का इस्तेमाल किया था। आपको बता दें कि सुवेद लोहिया सलमान खान का काफी करीबी मित्र है और रेहा चक्रवर्ती को पहली बार ईडी ऑफिस ड्राप करने उसी की कार गई थी। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर में सूवेद लोहिया रिया चक्रवर्ती को क्यों छोड़ने गया था और उसके और रेहा चक्रवर्ती के क्या रिश्ते हैं? जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने भी पूछा की रिया चक्रवर्ती को ड्रॉप करने लोहिया ही क्यों गया? इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने सवाल उठाया कि 55 दिन तक रेहा किसके अपार्टमेंट में छुपी हुई थी? आपको बता दें कि रिया पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं कि जब उनकी आमदनी 14 लाख है तो वो 10 लाख का वकील कैसे हायर कर लेती हैं। उन्हें पीछे से कौन फंडिंग कर रहा है?

SHARE

Must Read

Latest