Voice Of The People

कोर्ट से सुशांत मामले की परमिशन मिलने के बाद क्या होगा CBI का अगला कदम ?

सुप्रीम कोर्ट ने आज सुशांत सिंह राजपूत केस को CBI को सौंप दिया है। कोर्ट से सुशांत मामले की परमिशन मिलने के बाद क्या होगा CBI का अगला कदम ? अब यही सवाल सबके मन में बना हुआ की CBI इस केस को किस दिशा में ले जाती हैं। साथ ही CBI पर अब सबकी नजर बनी रहेगी की केसे मुंबई पुलिस के साथ मिलकर जाँच पूरी करती हैं।

सुशांत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई 11 तारीख की गई थी लेकिन इस सुनवाई से पहले ही CBI ने इस जांच के लिए कमेटी की घोषणा कर दी थी। सीबीआई ने 7 अगस्त को ही सुशांत सिंह मामले की जांच टीम का ऐलान कर दिया था साथ ही टीम को जो सुपरवाइज करेंगे उनका भी नाम सीबीआई ने बता दिया था।

गुजरात कैडर के सीनियर IPS ऑफिसर DIG गगनदीप गंभीर और ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर के देखरेख में SP नूपुर प्रसाद और उनकी टीम के साथ इस जाँच को आगे बढ़ाया जाएगा।

क्या होगा CBI का अगला कदम ?

 CBI का अगला कदम

  • CBI मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखकर यह बताएगी कि उनके द्वारा पिछले 2 महीनों में इकट्ठा किए सारे सबूत उन्हें सौंप दिए जाए।
  • CBI मुंबई पुलिस को यह भी आदेश देगी की उन्होंने इस मामले के पहले दिन से जिन-जिन लोगों के बयान दर्ज किए हैं उन बयानों को CBI को सौंपी जाए ताकि उस आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा सके, साथ ही जो भी गैजेट्स इस मामले से जुड़े थे उन्हें भी मुम्बई पुलिस को सौपने के लिए कहा जा सकता हैं।
  • CBI का अगला कदम ये भी हो सकता है की उस फ्लैट की भी दोबारा जांच करे जहां पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी।
  • CBI फॉरेंसिक रिपोर्ट के साथ साथ डॉक्टर और एंबुलेंस के स्टाफ से भी पूछताछ कर सकती है ताकि पूरी घटना को दोबारा सही से समझा जा सके।

 

 

 

 

यहाँ पढ़े सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी हुई खबरे:-

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले की जाँच CBI को सौंपने के अलावा और क्या कहा ?

केंद्र सरकार ने सुशांत केस का मामला CBI को सौंपे जाने के बाद मुंबई पुलिस पर सवाल उठाते हुए अपना पक्ष रखा

बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार ने किया समर्थन सुशांत सिंह मामले को CBI को देने के बाद जाहिर की खुशी

क्या मुंबई पुलिस सुशांत केस की जांच ना करके बॉलीवुड द्वारा “UMANG” में फ्री में परफॉर्मेंस का एहसान चुका रही हैं ?

क्यों सुशांत की कंपनी पर रिया के भाई शौविक के हस्ताक्षर चलते थे ?

SHARE

Must Read

Latest