Voice Of The People

मुंबई पुलिस ने प्रदीप भंडारी को भेजा नया समन, प्रदीप भंडारी 11 बजे पहुंचेंगे खार पुलिस स्टेशन

मुंबई पुलिस द्वारा रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के पत्रकारों को और उनके editor-in-chief अर्नब गोस्वामी को लगातार परेशान किया जा रहा है। इसी क्रम में मुंबई पुलिस ने एक बार फिर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के कंसल्टिंग एडिटर प्रदीप भंडारी को नया समन भेजा है। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने तीसरी बार प्रदीप भंडारी को पूछताछ के लिए बुलाया। इसके पहले मुंबई पुलिस ने 17 अक्टूबर को प्रदीप भंडारी को समन किया था, जिसमें उन्होंने प्रदीप भंडारी से 10 घंटे से भी अधिक लंबी पूछताछ की थी। आपको बता दें कि इसके बाद बहुत विरोध हुआ था और कुछ देर के लिए प्रदीप भंडारी को डिटेन भी कर लिया था। लेकिन बाद में जब उन्हें लगा कि डिटेन गैरकानूनी है तब उन्हे छोड़ना पड़ा।

 

इसके बाद मुंबई पुलिस ने प्रदीप भंडारी को 8 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया। हालांकि इस बार कोर्ट ने मुंबई पुलिस को निर्देश दिया था कि आप 3 घंटे से अधिक पूछताछ नहीं कर सकते हैं। लेकिन मुंबई पुलिस ने 8 नवंबर को ही प्रदीप भंडारी को पूछताछ के लिए बुलाया और 8 नवंबर की शाम को प्रदीप भंडारी जन की बात का सबसे बड़ा एग्जिट पोल रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क पर प्रस्तुत करने वाले थे। आपको बता दें कि प्रदीप भंडारी ने कानून का पालन किया और मुंबई पुलिस की जांच में सहयोग किया और पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन गए। उसके बाद आज एकाएक मुंबई पुलिस ने फिर प्रदीप भंडारी को पूछताछ के लिए बुलाया। इसके लिए प्रति में मुंबई पुलिस ने नया समन भी जारी किया है। आपको बता दें कि आज 11:00 बजे खार पुलिस स्टेशन पर प्रदीप भंडारी को बुलाया गया है जिसके बाद प्रदीप भंडारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह 11:00 बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंचेंगे और पुलिस की जांच में सहयोग करेंगे।

SHARE

Must Read

Latest