Voice Of The People

गोवा चुनाव 2022 : देश भर में ‘जन की बात’ ओपिनियन पोल को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने किया पसंद

- Advertisement -

विशाल पांडे, जन की बात

देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं इन राज्यों में देश का सबसे छोटा राज्य गोवा भी शामिल है 13 जनवरी 2022 को जन की बात टीम द्वारा इंडिया न्यूज़ पर प्रदीप भंडारी का शो जनता का मुकदमा में हमने गोवा विधानसभा के चुनावों को लेकर अपना पहला ओपिनियन पोल जारी किया जिसको देश भर की जनता ने खूब पसंद किया आपको बता दें कि महज 2 दिन के भीतर ही इस पोल को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की पिछले 2 महीनों से जन की बात टीम द्वारा लगातार गोवा के सभी विधानसभाओं में घूम कर जनता से सवाल जवाब का दौर जारी है।

जानिए जन की बात ओपिनियन पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें और कितने प्रतिशत वोट शेयर मिले

गोवा की जनता के मन में क्या चल रहा है ये हम आपको अपनी चुनावी आंकड़ों के साथ बताने की कोशिश करते हैं। जन की बात ओपिनियन पोल में गोवा की जनता ने बीजेपी को 37-40% वोट शेयर दिया है वहीं कांग्रेस+ को 23-24%,आम आदमी पार्टी को 21-22%,तृणमूल कांग्रेस को 3-5% और अन्य को 16-9% वोट शेयर दिया है इसी के साथ अगर सीटों की बात की जाए तो भाजपा को 17-22 सीटें,कांग्रेस+ को 10-5 वहीं आम आदमी पार्टी को 8-6 सीटें,टीएमसी को 1-2 सीटें और अन्य के खाते में 4-5 सीटें जाती हुई नजर आ रही है।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest