Voice Of The People

Tripura Election Result: प्रदीप भंडारी की मेहनत लाई रंग, यूं ही नहीं होते पोल सही, उसके लिए ऐसी करनी पड़ती है मेहनत

- Advertisement -

जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी के एग्जिट पोल ने एक बार तोड़ दिया रिकॉर्ड। त्रिपुरा में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. अपने एग्जिट पोल में प्रदीप भंडारी ने बीजेपी के ही जीतने का आकलन किया था। और त्रिपुरा में जन की बात का सीट-शेयर और वोट-शेयर का दायरा भी बिल्कुल सही है

जन की बात एग्जिट पोल भारत का इकलौता सबसे सटीक पोल है। प्रदीप भंडारी ने सटीकता के साथ त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की भविष्यवाणी की है।

जन की बात एग्जिट पोल ने त्रिपुरा में कांग्रेस के पतन की बात की थी। तीनों राज्यों में प्रदीप भंडारी की चुनावी भविष्यवाणी धमाकेदार निकली कांग्रेस का प्रदर्शन त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में खराब रहा है। जन की बात के एग्जिट पोल ने कहा था की त्रिपुरा में बीजेपी+ की जीत होगी और वही हुआ। मेघालय में हंग हाउस की बात की थी और नागालैंड में एनडीपीपी -भाजपा की सरकार बनने का दावा किया था और रिजल्ट भी वही रहा।

प्रदीप भंडारी और जन की बात की टीम ने जमीनी काम, कड़ी मेहनत, और ग्राउंड जीरो पर घूम कर सबसे सटीक एग्जिट पोल दिया , बड़े पत्रकारों की तरह AC स्टूडियो में बैठ के अनुमान नहीं किया।

प्रदीप भंडारी ने आदिवासी क्षेत्र गांव में जाकर वहा की जनता से बात की और सरकार द्वारा किए गए कार्यों का मुआयना किया। हर विधानसभा में जाकर लोगो से बात की और हर छोटे बड़े पहलुओं को अच्छे से समझा। 10,000 से भी ज्यादा लोगो के सैंपल साइज और हर दिन 10 घंटे से भी ज्यादा की मेहनत रंग लाई।

प्रदीप भंडारी त्रिपुरा में हर निर्वाचन क्षेत्र में यात्रा करने वाले एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने लगातार दो चुनावों में त्रिपुरा में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की।

1)वहीं, प्रदीप भंडारी ने कहा कि बीजेपी+ त्रिपुरा जीतने जा रही है

2) प्रदीप भंडारी ने मेघालय में हंग हाउस की भविष्यवाणी की

3) प्रदीप भंडारी ने नागालैंड में बीजेपी+ की जीत की भविष्यवाणी की

हर भविष्यवाणी 100% सटीकता के साथ सही साबित हुई। इसी के साथ जन की बात भारत की नंबर 1 पसंद बना।

प्रदीप भंडारी 2018 में भी त्रिपुरा चुनावों की सटीक भविष्यवाणी करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे, वहीं एक बार फिर सटीकता के साथ त्रिपुरा चुनाव 2023 की भविष्यवाणी करने वाले एकमात्र व्यक्ति बने।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest