Voice Of The People

सुनने के बजाय अपनी व्यथा सुनाने वाले पहले PM हैं मोदी: कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार (29 अप्रैल) को कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी के तौर पर एकमात्र ऐसा प्रधानमंत्री देखा है, जो लोगों की व्यथा सुनने के बजाय उनके सामने अपनी व्यथा सुनाते हैं.

उन्होंने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले धारवाड़ जिले के नवलगुंड शहर में एक जनसभा में कहा, ‘‘मैंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिंह राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह से लेकर कई प्रधानमंत्रियों को देखा है, लेकिन ये (मोदी) पहले प्रधानमंत्री हैं, जो लोगों की व्यथा सुनने के बजाय उन्हें अपनी व्यथा सुनाते हैं.’’

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि राज्य में बीजेपी सरकार किसी का सम्मान नहीं करती, चाहे वे लोग हों, उनके वोट हों या वो राज्य हो, जहां वह शासन कर रही है, या वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार, जो हाल ही में टिकट नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए या पूरा लिंगायत समुदाय.

उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार इतनी बेशर्मी से किया जाता है कि जो भ्रष्ट हैं, उन्हें (चुनाव लड़ने के लिए) टिकट मिल रहा है और जो नहीं हैं, उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया. वह (मोदी) भ्रष्ट लोगों को फोन करते हैं और ईमानदार लोगों को भगा देते हैं.’’

उन्होंने कहा कि जब लोगों का सम्मान नहीं किया जाता है तो यह देश और राज्य के हित में नहीं होता, नेता भूल जाते हैं कि लोग ही उन्हें नेता बनाते हैं और सरकारें केवल सत्ता हथियाने और पैसा बनाने के लिए बनती हैं.

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘ठेकेदार आत्महत्या कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन और ठेकेदार संघ प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के बारे में पत्र लिखते हैं, लेकिन कुछ नहीं होता. इतना भ्रष्टाचार है कि एक विधायक के बेटे को 8 करोड़ रुपये नकद के साथ पकड़ा जाता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती.’’

गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest