Voice Of The People

वन्दे भारत ट्रेन के बाद अब चलेंगी वन्दे भारत मेट्रो, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी, 2024 तक शुरू हो जाएगी यात्रा

देश की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद भारत सरकार अब जल्द ही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू करने जा रही है। यह हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली स्वदेशी ट्रेन होगी, जिसे भारतीय इंजीनियर्स डिजाइन करेंगे। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है।

पूरी हावड़ा वन्दे भारत के उद्घाटन पर रेल मन्त्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ‘देश की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद भारत सरकार अब जल्द ही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू करने जा रही है। यह हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली स्वदेशी ट्रेन होगी, जिसे भारतीय इंजीनियर्स डिजाइन करेंगे। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

देश की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद भारत सरकार अब जल्द ही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू करने जा रही है। यह हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली स्वदेशी ट्रेन होगी, जिसे भारतीय इंजीनियर्स डिजाइन करेंगे। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है।

मेट्रो सिटी के आसपास के शहरों को जोड़ेगी यह ट्रेन

वंदे मेट्रो ट्रेन मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों को आसपास के छोटे शहरों और इलाकों से कनेक्ट करने का काम करेगी। बाद में ये लखनऊ-कानपुर, पुणे, हैदराबाद, बाराबंकी-लखनऊ और गोवा में भी चलाई जाएंगी।

रेलवे राजस्थान में तैयार कर रहा हाई-स्पीड टेस्टिंग ट्रैक

हाई-स्पीड ट्रेनों की टेस्टिंग के लिए इंडियन रेलवे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक डेवलप कर रहा है। इस ट्रैक पर 220 Kmph की स्पीड से चलने वाली ट्रेनों की टेस्टिंग की जाएगी। यह टेस्टिंग ट्रैक 59 किलोमीटर लंबा होगा, जो राजस्थान के जयपुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर जोघपुर मंडल में गुढा-थथाना मीठड़ी के बीच तैयार किया जा रहा है।

आने वाले सालों में इस ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ अन्य हाई-स्पीड ट्रेनों की टेस्टिंग की जाएगी। रेलवे ने दावा किया है कि इस टेस्टिंग ट्रैक प्रोजेक्ट के पूरा होने के साथ, भारत दुनिया में ऐसा पहला देश होगा, जिसके पास रोलिंग स्टॉक के लिए इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की टेस्टिंग फैसिलिटी होगी।

सैटेलाइट से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी हुई शुरू

देश में अभी 14 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। सबसे पहली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलाई गई थी। वहीं 12 अप्रैल 2023 देश की पहली सैटेलाइट से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई थी। यह जयपुर से दिल्ली के बीच चलाई गई है।

दावा किया जा रहा है कि यह देश की सबसे सुरक्षित ट्रेन है। क्योंकि ये सैटेलाइट से कंट्रोल होती है। सामने से कोई दूसरी ट्रेन आएगी तो सैटेलाइट से ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाएंगे। वहीं 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ यह देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन है। हालांकि अभी इसे 110 किमी/ घंटे की स्पीड से चलाया जा रहा है। ट्रेन ने जयपुर से दिल्ली कैंट तक का 300 किलोमीटर का सफर 4 घंटे 50 मिनट में तय किया।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest