Voice Of The People

तेलंगाना चुनाव से पहले केसीआर को बड़ा झटका, पूर्व सांसद समेत 30 से ज्यादा BRS नेता कांग्रेस में हुए शामिल

तेलंगाना चुनाव से पहले केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल सोमवार को बीआरएस के 30 से ज्यादा संसद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

पूर्व सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव समेत 35 नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सोमवार को को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से इन नेताओं ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी की मौजूदगी में ही सभी नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मौजूद थे। ये नेता भारत राष्ट्र समिति से अलग होकर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।

श्रीनिवास रेड्डी खम्मम से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। कृष्ण राव तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं। इन दोनों नेताओं को कुछ महीने पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भारत राष्ट्र समिति से निलंबित कर दिया गया था।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest