प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पॉपुलर रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड के जरिए देशवासियों से बात की। इस खास एपिसोड में उन्होंने मौजूदा सामाजिक, आर्थिक और विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने योग और सेहतमंद जिंदगी पर जोर देते हुए कहा कि फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया की नींव है।
स्कूलों में हो रहे विकास के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”आपने स्कूलों में ब्लैकबोर्ड तो देखा होगा, लेकिन अब कुछ स्कूलों में शुगर बोर्ड भी लगाया जा रहा है। सीबीएसई की इस अनोखी पहल का मकसद है बच्चों को उनके शुगर इनटेक के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत कितनी चीनी लेनी चाहिए और कितनी चीनी खाई जा रही है, ये जानकर बच्चे खुद से ही हेल्दी ऑप्शन चुनने लगे हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “ये एक अनोखी कोशिश है और इसका असर भी बड़ा पॉजिटिव होगा। बचपन से ही हेल्दी लाइफस्टाइल की आदतें डालने में यह काफी मददगार साबित हो सकता है। कई पैरेंट्स ने इसे सराहा है और मेरा मानना है, ऐसी पहल दफ्तरों, कैंटीनों और संस्थानों में भी होनी चाहिए।आखिरकार सेहत है तो सब कुछ है। फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया की नींव है।”