नितेश दूबे, जन की बात
केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी सुनील यादव ने कहा था अगर हारे तो कभी चुनाव नहीं लड़ेंग। दिल्ली के 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान कई ऐसे आक्रामक बयान दिए जो की चर्चा का विषय रहें। उसी में एक बयान था दिल्ली में बीजेपी के प्रत्याशी और नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हुए बीजेपी के कैंडिडेट सुनील यादव का। उन्होंने ऐसा बयान दिया था और ट्वीट किया था जिसके बाद काफी हड़कंप मचा था और वह काफी चर्चा का विषय बना था। आपको बता दें दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर , अमित शाह ,केजरीवाल ,मनीष सिसोदिया ऐसे कई नेताओं ने काफी विवादित बयान भी दिए थे। लेकिन सुनील यादव का बयान बेहद ही खास था और चौंकाने वाला था।
हारे तो चुनाव नहीं लडूंगा
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे थे। जो कि यहां से विधायक थे। उनके खिलाफ बीजेपी ने अपने युवा चेहरा और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव को टिकट दिया था। आपको बता दें कि सुनील यादव पूरी जोर-शोर के साथ चुनाव लड़ रहे थे और उनको अपनी जीत का भी भरोसा था। लेकिन सामने अरविंद केजरीवाल थे जो कि एक ऐसा नाम था जिनके नाम पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक चुनाव लड़ रहे थे। इसी दौरान सुनील यादव ने प्रचार में ऐसा बयान दे दिया और ट्वीट कर दिया जिस पर काफी चर्चा हुई।
सुनील यादव ने ट्वीट किया कि अगर वह केजरीवाल के खिलाफ चुनाव हार जाएंगे तो आने वाले समय में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे और निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करते रहेंगे। हालांकि अंत में सुनील यादव चुनाव हार गए। हालांकि केजरीवाल के जीत प्रतिशत का अंतर पिछली बार से कम था लेकिन फिर भी केजरीवाल बड़े अंतर से जीतकर विधानसभा पहुंचे।
बाद में मुकर गए थे
हालांकि इसके बाद जब चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आए तो सुनील यादव चुनाव हार चुके थे। फिर उनसे ट्विटर पर उनके समर्थक और विरोधी पूछने लगे कि आपके ट्वीट का क्या हुआ। अब आप कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे इस पर सुनील यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि- “उन्होंने यह नहीं कहा था कि वह कौन सा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि वह हार गए तो कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन आने वाले समय में लोकसभा ,राज्य सभा, विधान परिषद का चुनाव लड़ सकते हैं।”
यानी कि साफ था सुनील यादव अपनी बात से मुकर रहे थे और शब्दों से खेल रहे थे।