जैसा की आप सभी जानते हैं की ‘जन की बात’ अपनी चुनावी यात्रा पर है और आजकल त्रिपुरा में रिपोर्टिंग कर रही है. हम एकमात्र मीडिया चैनल हैं जो त्रिपुरा को पूरी तरह से कवर कर रहे हैं.
आज हमारी टीम पहुंची त्रिपुरा की विधानसभा नंबर 56 पर जिसका नाम है धर्मनगर. हमे एक व्यक्ति मिले जिन्होंने कहा की यहाँ अच्छी सुविधाएँ नहीं हैं, उन्होंने कहा की वाम पंथ सरकार यहाँ बहुत दिनों से सत्ता में हैं, इसलिए अब परिवर्तन होना चाहिए क्यूंकि सत्ता में रहकर उन्होंने यहाँ कुछ खास कार्य नहीं किये.
आगे हमे एक युवा मिले जिन्होंने कहा की वामपंथ सरकार ही वापस से सत्ता में लौटेगी. उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार ही सत्ता में लौटेगी, क्यूंकि इन्होने अच्छे कार्य किये हैं और वामपंथ का पलड़ा भारी दिख रहा है.
एक और व्यक्ति मिले जिन्होंने कहा की यहाँ बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है, शिक्षा की भी व्यवस्था बदतर है. वो भाजपा को समर्थित करते हुए दिखे और उन्होंने कहा की वाम पंथ सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाई है और जिस वजह से बहुत ख़राब हुई है प्रदेश की हालत.
एक और सज्जन हमे मिले जिन्होंने कहा की प्रदेश में सारी पार्टियां शांति से एक दूसरे से लड़ रही हैं लेकिन सीपीआई (M) ही सत्ता में लौटेगी. उन्होंने कहा की गरीब को भत्ता मिल रहा है और सब अच्छा चल रहा है. हालाँकि कुछ युवाओं का कहना था, की भाजपा की सत्ता में आना चाहिए.
यहाँ पूरी चर्चा के दौरान विभिन्न दलों के समर्थक आपस में मुद्दों पर बहस करते हुए दिखे, जिसके बीच में हमने लोगों से कई सारी चीज़े पूछी.
एक और व्यक्ति हमसे जुड़ते हुए बोलो की सीपीआई (M) की सरकार ने कुछ नहीं किया है और हम चाहते हैं की इस बार सत्ता में परिवर्तन हो. बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है.
यहाँ कांटे की टक्कर हमे दिखी. यहाँ पर कुछ भाजपा तो कुछ सीपीआई (M) की तरफ जाते हुए दिखे. हमने लोगों के बीच जाकर यह समझने का प्रयास किया की आखिर किसकी सरकार इस बार त्रिपुरा में बनने वाली है.