Voice Of The People

प्रदीप भंडारी का शो जनता का मुकदमा लगातार तीसरे हफ्ते भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड

विपिन श्रीवास्तव

देश के आन, बान और सम्मान के लिए जनता के मुद्दों को देश के सामने रखने वाला प्रदीप भंडारी का शो जनता का मुकदमा अपनी मुहिम ‘जन हित ही देश हित है’ को लगातार चरितार्थ कर रहा है।
शो शुरू हुए आज 3 हफ्ते यानी कि 15 एपिसोड पूरे हो गए । और इन 15 एपिसोड में प्रदीप भंडारी द्वारा लड़े गए 15 मुकदमें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए हैं ।

पहले दिन से ही शो को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा भारी संख्या में प्रतिक्रियाएं और समर्थन मिल रहा है ।
फिर चाहे बात बंगाल हिंसा में मारे गए लोगों के इंसाफ की लड़ाई की हो या फिर केरल में बढ़ रहे कोरोना संकट की, लोगों ने हर मुद्दे पर प्रदीप भंडारी का साथ दिया है और जनता का मुकदमा में अपनी भागीदारी निभाई है ।

इसी सिलसिले में आज शो के पंद्रहवें एपिसोड में इंडिया न्यूज पर प्रदीप भंडारी ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर भारत के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर बदलने को लेकर जनता के सामने दलील रखीं:-

भारत के सबसे महानतम हॉकी खिलाड़ी के सम्मान पर राजनीति करना शर्मनाक है ।

सर्वोच्च खेल सम्मान का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर क्यों नही होना चाहिए ?

क्या सभी खेल मैदानों, खेल पुरस्कारों के नाम केवल महान खिलाड़ियों के नाम पर होने चाहिए ?

जिसके बाद उन्होंने ध्यानचंद के परिवार से बात की और अलग अलग राजनैतिक संगठनों से सवाल किया कि ‘क्या खेल और खिलाड़ियों के नाम पर राजनीति करना ठीक है ?’
और अगर यदि अब से ध्यानचंद के नाम पर खेल रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे तो इसमे गलत क्या है ?
वैसे भी मेजर ध्यानचंद को उनका असली सम्मान आज तक नही मिल पाया है, आजतक उन्हें सरकारें खेल रत्न तक नही दे पाई हैं ।

इस मुद्दे पर जनता ने ट्विटर और भारतीय सोशल मीडिया ऐप KOO पर भारी प्रतिक्रिया दी और देखते ही देखते चंद मिनटों के अंदर आज का हैशटैग #परिवाररत्न_नही_खेलरत्न ट्रेंड होने लगा ।
ट्विटर पर करीब 32 हज़ार से ज्यादा लोगों ने आज के मुद्दे पर ट्वीट किए।
इसके अलावा @dailyhuntapp पर अब तक शो को 5 करोड़ से ज्यादा लोग ऑनलाइन देख चुके हैं ।

आपको बता दें कि जनता का मुकदमा देश का पहला ऐसा शो है जो अपने ओपनिंग एपिसोड से लगातार 15 दिन तक सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड है । और देश की जनता बड़ी संख्या में शो के माध्यम से प्रदीप भंडारी के साथ जुड़ रही है । यह अपने आप मे ही एक कीर्तिमान है ।

अब देखना यह है कि क्या जनता का मुकदमा अपने चौथे हफ़्ते में भी लगातार ट्रेंड करेगा या फिर कुछ उससे भी बड़ा होने वाला है।

अगर आप भी जनता का मुकदमा से जुड़ना चाहते हैं तो अभी @pradip01 या @jankibaat1 को ट्विट्टर पर फॉलो कर लें और अगर शो को लाइव देखना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज टीवी चैनल या यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं ।
आप शो को डेली हंट ऐप पर भी देख सकते हैं।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest