Voice Of The People

अगर किसानों के साथ भ्रष्टाचार हुआ तो सीधा कोर्ट जाऊंगा।: बीजेपी सांसद वरुण गांधी

विपिन श्रीवास्तव, जन की बात

बीजेपी सांसद वरुण गांधी शुक्रवार को पीलीभीत मंडी पहुंचे और यहां उन्होंने डिप्टी आरएमओ ज्ञान चंद वर्मा व शहर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को जमकर फटकार लगाई । पीलीभीत मंडी में वरुण गांधी ने कहा कि जिस तरह से मोहोम्मदी व पीलीभीत में किसानों ने अपना धान जलाया है यह यूपी के लिए पूरे देश मे शर्म का विषय है ।

शुक्रवार को पीलीभीत मंडी पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि फर्टिलाइजर की कमी पूरे देश मे है और महंगाई आसमान छू रही है, अधिकारी किसानों का शोषण कर रहे हैं । सांसद वरुण ने सीधा यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि खरीद केंद्रों में पूरी तरह से व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है और किसानों को बिचौलियों से अपना अनाज बेचने को मजबूर किया जा रहा है। साथ ही वरुण गांधी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए भी कानूनी गारंटी की मांग की । आपको बता दें कि एक साल से चल रहे किसान आंदोलन की तीन मांगों में से एक मांग ये भी है।

सासंद वरुण गांधी ने कहा कि जबतक एमएसपी की कानूनी गारंटी नही दी जाती है तब तक किसानों का शोषण होता रहेगा। साथ ही उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग भी की ।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बरेली की एक मंडी में अधिकारी से बात करते हुए कल अपना एक वीडियो भी ट्विट्टर पर पोस्ट किया है। जिसमे वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘आप अच्छी तरह जानते हैं कि कुछ दिन पहले एक किसान ने अपनी धान की फसल में खुद आग लगा दी थी। पीलीभीत में भी ऐसा हुआ और 17 जिलों में ऐसा हो चुका है कि किसान खुद अपनी धान में आग लगा रहा है। यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए राष्ट्र और दुनिया में शर्म का विषय बन चुका है। आप इस समय अच्छी तरह जानते हैं कि किसान कितना कष्ट में हैं। महंगाई का सामना एक इंसान के रूप में आप भी कर रहे हैं। आप देख रहे हैं कि फर्टिलाइजर्स की कमी है राष्ट्र में। आप देख रहे हैं कि किस तरीके से प्राकृतिक आपदा का अभी-अभी किसान शिकार हुआ है । उत्तराखंड से पानी छोड़ा गया, यहां बाढ़ आई- बारिश आई।’

आगे उन्होंने कहा कि ‘आप लोग हर काम में झूठा कारण ढूंढते हो, कभी कहते हो नमी है, कभी कहते हो टूटन है, कभी आप कहते हो कि कालापन है और आप उसे रिजेक्ट करते हो। वैसे ही किसान इस समय मरने के कगार पर है, और वो क्या करता है फिर.. आप उसे भेजते हो अपने मित्रों के पास जो बाहर खड़े रहते हैं। ये सब आपके राइस मिलर्स, सब बिचौलिया. जितने लोग हैं, उन्हीं को 11-12 सौ में बेचते हैं। वहीं आपके पास आकर 1940 में बेच रहे हैं। सब नेक्सस पूरे देश में दिख रहा है। आप क्यों लाखों किसानों की बद्दुआ लेना चाहते हैं जो वैसे ही टूटे हुए लोग हैं।’

इसके बाद मंडी कर्मचारियों को चेतावनी भरे लहजे में वो कह रहे हैं की ‘मैं आप लोगों को इस समय चेताने आया हूं कि मेरा एक प्रतिनिधि हर मुख्य क्रय केंद्र में आज के बाद रहेगा और जो हर चीज को रिकार्ड करेगा । ये साक्ष्य इकट्ठा करेंगे और अगर पता चला कि यहां किसानों के प्रति कोई भ्रष्टाचार है, ढिलाई है, या क्रूरता है तो मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोडूंगा। मैं सीधे कोर्ट जाऊंगा और आप सबको गिरफ्तार करवाऊंगा।’

आपको बता दें कि वरुण गांधी पिछले काफी वक्त से किसानों की समस्याओं को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और इस बारे में वो पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी भी लिख चुके हैं ।

SHARE

Must Read

Latest