महाराष्ट्र कांग्रेस नेता शेख हुसैन पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक व अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हुसैन ने कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी का भी वही हाल होगा, जैसे कुत्ते की मौत होती है. ऐसे ही नरेंद्र मोदी की भी मौत होगी. हो सकता है कि इसके लिए मुझे ईडी की तरफ से एक हजार नोटिस मिल जाए. लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है. हम लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे’.
Marathi Actress Ketki Chitle Arrested For Making Objectionable Remark On Sharad Pawar By @DGPMaharashtra.
Now, Congress leader Sheikh Hussain while protesting against ED in Nagpur, Life Threatened PM @narendramodi yet no action why? @OfficeofUTpic.twitter.com/X7PTakzdLN
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) June 15, 2022
शेख हुसैन के खिलाफ भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद कांग्रेस नेता शेख हुसैन के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में नागपुर में FIR दर्ज की गई है दर्ज की है. हुसैन पर बीती रात धारा 294 (अश्लील हरकतें और गाने) औरआईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई
FIR registered against Maharashtra Congress leader Sheikh Hussain at Gittikhadan PS in Nagpur for using derogatory language against PM Modi. FIR registered last night u/s 294 (obscene acts and songs) and 504 IPC (intentional insult with intent to provoke breach of the peace).
— ANI (@ANI) June 15, 2022
शेख हुसैन बोले – मुझे नहीं है कोई खेद
शेख हुसैन ने कहा कि मैंने पीएम पर कोई व्यक्तिगत हमला नहीं किया है, अपने भाषण में केवल एक मुहावरे का इस्तेमाल किया है. मैंने सिर्फ पार्टी के पक्ष में बात की है. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिसके लिए मुझे खेद है या इसके लिए मुझे माफी मांगने की जरूरत है. मैं किसी भी परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हूं.
#WATCH I've not made any personal attack against the PM, only used an idiom in my speech. I spoke in favour of the party. I've not said anything I regret or need to apologise for. I'm ready to face any consequence: Sheikh Hussain, Congress on his derogatory remarks against PM pic.twitter.com/52hzSgFKIy
— ANI (@ANI) June 15, 2022