Voice Of The People

तीसरे दिन ED की सोनिया गांधी से पूछताछ खत्म, कांग्रेस का हंगामा जारी

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीसरे दिन की पूछताछ पूरी हो गई है। यह पूछताछ करीब 4 घंटे तक चली. कांग्रेस अध्यक्ष से ईडी अब तक 3 दिनों में कुल 12 घंटे पूछताछ कर चुकी है।

 

 

कांग्रेस के कई सांसदों को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक से हिरासत में ले लिया है। इनमें सचिन पायलट, मनीष तिवारी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हैं। पार्टी के सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि हम आम लोगों की आवाज को संसद में उठाना चाहते थे, जिससे रोक दिया गया। इसके बाद हमने राष्ट्रपति भवन का रुख किया, जहां पुलिस ने रोक लिया। हमें हिरासत में लिया गया है।

सोनिया गांधी से पहले दो बार, (21 जून और 26 जून) को आठ घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उनसे 65 से 70 सवाल पूछे गए।

कांग्रेस का विरोध ‘सत्याग्रह’ नहीं: जेपी नड्डा

बीजे पी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस का विरोध ‘सत्याग्रह’ नहीं, बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है। वे एक परिवार की रक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं, देश की नहीं।

SHARE

Must Read

Latest