Voice Of The People

झारखंड के साहिबगंज में बजरंगबली की प्रतिमा खंडित की, 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू 

झारखंड के साहेबगंज में हनुमान मूर्ति तोड़ने का बाद माहौल बिगड़ गया है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। कुछ लोग धरना देने बैठ गए। वहीं, तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है। जिले में धारा 144 लागू किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला साहिबगंज के पुराने सदर अस्पताल के पास पटेल चौक का है। यहाँ सोमवार की सुबह बरगद के पेड़ के नीचे स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो इलाके में तनाव फ़ैल गया। बजरंगबली की प्रतिमा के सिर को खासतौर पर क्षतिग्रस्त किया गया है। मंदिर में लगी पताका को भी फेंक दिया गया। मामले की जानकारी श्रद्धालुओं के साथ हिन्दू संगठन के लोगों को हुई तो मंदिर के आसपास भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार रात को हुई हिंसा के बाद आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया गया था, जिससे आरोपियों की पहचान की गई है।

SHARE

Must Read

Latest