Voice Of The People

कर्नाटक में बीजेपी विधायक का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया, घर से मिले 6 करोड़ रूपए 

कर्नाटक में बीजेपी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए थे। इसके घटना के एक दिन बाद लोकायुक्त पुलिस ने विधायक पुत्र के घर से 6 करोड़ रुपये नकद बरामद किये हैं।

लोकायुक्‍त अधिकारियों ने गुरुवार को बीजेपी विधायक एम. वीरुपक्षप्‍पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। लोकायुक्‍त सूत्रों के अनुसार, प्रशांत कुमार को उनके पिता के बेंगलुरु के दफ्तर कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL)से गिरफ्तार किया गया, जहां वो रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, प्रशांत ने घूस के तौर पर 80 लाख रुपये की मांग की थी। प्रशांत के पिता कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्‍नागिरी से विधायक और केएसडीएल के चेयरमैन हैं।

बेटे के घूस लेते पकड़े जाने के बाद भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार के खिलाफ कुछ साजिश है। मैं नैतिक जिम्मेदारी के तहत इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मेरे खिलाफ आरोप हैं।’

SHARE

Must Read

Latest